अहलेबैत की शान कुरान व हदीस में मौजूद हैं-मुफ्ती जुनैद मिस्बाही


उरई(जालौन)। शहर के मोहल्ला तिलक नगर स्थित पीरों वाली मस्जिद के मैदान बरकाती ग्राउंड में संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनरतले होने वाला 49वां सालाना 10 रोज़ा प्रोग्राम पैगामें शहीदे आज़म की पांचवी महफिल मंगलवार की रात को आयोजित हुई जिसमें मुफ्ती जुनैद मिस्बाही साहब ने तकरीर करते हुए कहा कि शाने अहलेबैत कुरान वह हदीस में मौजूद है जो लोग अहलेबैत की अज़मत नहीं करते उनको कुरान शरीफ की उन आयतों का अध्ययन करना चाहिए जिन आयतों में अहलेबैत की अज़मत बताई गई है 

मुफ्ती साहब ने आगे सूरह एहज़ाब और सूरह रहमान की वो आयते पढ़ी और उसका तर्जुमा भी करके बताया जिससे अहलेबैत की अज़मत व शान ज़ाहिर होती है। इससे पहले प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते कुरान से हाफ़िज़ फज़ले अज़ीम रहमानी ने किया और प्रोग्राम का संचालन डॉक्टर नासिर बेग बरकाती ने किया। शायरे इस्लाम कलीम दानिश कानपुरी, अशरफ बेग बरकाती, अमान बेग, और शबीउद्दीन ने इमाम हुसैन की शान में मन्क़बत पढ़ी। 
इसके बाद प्रोग्राम में बांदा से तशरीफ़ लाए मौलाना सैय्यद आमिर मसूद रब्बानी साहब ने भी खिताब किया और इस्लाम के दूसरे खलीफा हज़रत उमर फारूक रज़ी अल्लाहू तआला अन्हू की शान ओ अज़मत ब्यान की और उनके दौरे खिलाफत व शहादत का वाक्या सुनाया जिसे सुनकर लोग भावुक हो गये। संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शारिक बेग बरकाती ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम के बाद सभी अकीकदमंदो को लंगर तकसीम किया गया मुख्य रूप से वासिक बेग बरकाती, नासिरुद्दीन खान, आकिल बेग, रईस, तालिब बेग, अब्दुल रज़्ज़ाक़, मकसूद अहमद, नबीउद्दीन, ज़मीर खान, अनवर गौरी, रूमान, तारिक, अनवारुल, ज़िया, दानिश बेग आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-- तकरीर करते मुफ्ती जुनैद मिस्बाही साहब  

Post a Comment

Previous Post Next Post