करतलापुर निवासी बृजेश की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु,


कुठौंद(जालौन)! कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतलापुर निवासी बृजेश उर्फ मंजा दुबे पुत्र शालिग् राम दुबे उम्र 38 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई है!
 प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ़ौरा करतलापुर के बीच में अपने जानवर बकरी व गाय चरा रहे बृजेश पर आकाशीय बिजली गिरी  जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जैसे ही बृजेश के मृत्यु की जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहरा मच गया और सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा हदरूख चौकी प्रभारी निरीक्षक शिवनारायण वर्मा को दी गई सूचना मिलते ही वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post