रामपुरा(जालौन)। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र यश प्रताप सिंह भदौरिया को सम्मानित किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है।
ज्ञात हो कि जनपद जालौन के ग्रामीण आंचल की नगर पंचायत ऊमरी में रस केंद्रीय देवी इंटर कॉलेज के छात्र यश प्रताप सिंह भदौरिया ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद जालौन का गौरव बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं अपने हाथों यश प्रताप सिंह भदौरिया को प्रशस्ति पत्र एवं ₹100000 का चेक व लैपटॉप देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर ऊमरी के अध्यक्ष ओविंद सिंह राठौर ने मेधावी छात्र यश प्रताप सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर माल्यार्पण कर, प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह भेंट करके उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ओविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि यश प्रताप सिंह ने अपने विद्यालय, अपने माता-पिता का ही मन नहीं बढ़ाया अपितु संपूर्ण ऊमरी नगर , रामपुरा ब्लाक, क्षेत्र संपूर्ण जनपद जालौन और बुंदेलखंड का भी मान बढ़ाया है । श्री राठौर ने छात्र यश प्रताप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment