जालौन। शुक्रवार की रात को किसी व्यक्ति ने गांव के प्राचीन मंदिर में स्थित शिवलिंग को तोड़ दिया। सुबह जब महिलाएं पूजा अर्चना करने पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। शिवलिंग के खंडित होने की सूचना गांव में पहुंचते ही भीड़ जुटने लगी ।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सी ओ व एस डी एम ने मौके पर पहुंच उत्तेजित हो रहे ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा गुस्सा को शांत कराया। आम सहमति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को मंत्रोच्चार के साथ विधिवत नये शिवलिंग की स्थापना की जायेगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस को तैनात कर दिया गया है तथा आरोपी की पहचान की तलाश के लिए फोरेंसिक टीम के साथ सर्विलांस टीम को लगाया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के भदवां में प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन के पास एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 300 वर्ष पुराने मंदिर में भगवान शिव शिवलिंग के रूप में नंदी विराजमान है। शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। घटना की सूचना लगते ही चौकी प्रभारी मदनपाल, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, सी ओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी व उपजिलाधिकारी विनय मोर्य मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने पुलिस व अधिकारियों से आस्था व शिवलिंग को खंडित करने वाले को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस मौके पंडित पवन द्विवेदी को बुलाकर शुभ मुहूर्त निकाला गया तथा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 16 जून सोमवार को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में शिवलिंग की जायेगी।इस मौके प्रधान जगत नारायण, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व प्रधान वीरसिहं पाल, आशीष, गुलाब, मानवेन्द्र, उपेन्द्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- खंडित शिवलिंग
कोतवाली क्षेत्र के भदवां में प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन के पास एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 300 वर्ष पुराने मंदिर में भगवान शिव शिवलिंग के रूप में नंदी विराजमान है। शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। घटना की सूचना लगते ही चौकी प्रभारी मदनपाल, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, सी ओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी व उपजिलाधिकारी विनय मोर्य मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने पुलिस व अधिकारियों से आस्था व शिवलिंग को खंडित करने वाले को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस मौके पंडित पवन द्विवेदी को बुलाकर शुभ मुहूर्त निकाला गया तथा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 16 जून सोमवार को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में शिवलिंग की जायेगी।इस मौके प्रधान जगत नारायण, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व प्रधान वीरसिहं पाल, आशीष, गुलाब, मानवेन्द्र, उपेन्द्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- खंडित शिवलिंग
Post a Comment