उरई(जालौन)। पति की तलाश में दर दर भटक रही पत्नी थाने में सुनवाई ना होने पर परेशान महिला न्याय की गुजारिश लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक क़े द्वार।
मामला जनपद जालौन क़े ग्राम बावली थाना कुठौंद का है यहां की निवासी महिला किरन पत्नी नारद तकरीबन 5 वर्ष से गुजरात में अपने पति क़े साथ जीवन यापन करते थे। ओर उसी क्रम में नारद पुत्र हुकुम प्रजापति 24 अप्रेल क़ो गांव वावली से मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था। लेकिन एक सप्ताह बीतने क़े बाबजूद ज़ब नारद अपने घर नहीं पंहुचा तो उसकी पत्नी किरन ने थाना कुठौंद पुलिस क़ो तहरीर दी। लेकिन ज़ब वहा पुलिस ने कोई मदद नहीं की गई। तो फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से पति की तलाश किये जाने की गुहार लगाई है।
फोटो परिचय- पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने जाती महिला
Post a Comment