उरई(जालौन)। रविवार को प्रधान कुटुंब न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम ने जालौन स्थित चुर्खी वाल निवासी प्रियंका द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर परिवार न्यायालय परामर्श केंद्र कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने बताया कि प्रियंका द्विवेदी एक विशेष कल्याण परिवार न्यायालय के रूप में जिला जजी स्थित फैमिली कोर्ट में कार्य कर रही है जो अपने घर पर निशुल्क परिवार न्यायालय से संबंधित जानकारी देकर यहां के वादकारियों की मदद करेगी जिससे यहां के वादकारियों का समय बचेगा ।
प्रियंका द्विवेदी ने बताया कि वह कई वर्षों से जिला जजी स्थित परिवार न्यायालय में परिवार विशेषज्ञ के रूप में कार्य कर रहे हैं! उन्होंने पति-पत्नी के विवादों को बहुत नजदीक से देखा है! जिसको देखते हुए उन्होंने अपने घर पर ही एक निशुल्क परिवार विवाद से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय खुला है! जिससे आसपास के परिवार न्यायालय से संबंधित विवादों की निशुल्क जानकारी दे सके जिससे बादकारियों का समय बच सके और जिस वादकारी के पास अगर रुपए पैसा नहीं है! तो वह भी निशुल्क परिवार न्यायालय के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है! इस दौरान परिवार न्यायालय के सदस्य के के प्रजापति और देवेश सहित मुहल्ले के लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- परामर्श केंद्र कार्यालय का फीता काटते प्रधान कुटुंब न्यायाधीश
Post a Comment