कालपी(जालौन)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा। कार्यकर्ताओं ने यह पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं की अगुवाई की।
सोमवार को राष्ट्रीय सचिव कालूराम प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को सौंपते हुए बताया कि एन.डी.ए. सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के ऐतिहासिक निर्णय के उपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि भारत की शोषित उपेक्षित वंचित जनमानस को समुचित भागीदारी दिलाने के लिए लंबित जातीय जनगणना कराने के लिए एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय आने वाले समय में समस्त वंचित शोषित समाज को समुचित भागीदारी प्राप्ति के लिए कानूनी आधार बनेगा। विगत समय की विपक्षी सरकारों ने जातीय जनगणना को नहीं होने दिया। वंचित शाोषित समाज से संबंधित इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करना प्रधानमंत्री की सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उक्त निर्णय के लिए सुभासपा के समस्त पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हृदय से कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस मौके पर अभिषेक प्रजापति हरिओम प्रजापति मोहित प्रजापति विजू प्रजापति अरविंद प्रजापति वीरू कुशवाहा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- उपजिलाधिकारी को धन्यवाद पत्र सौंपते सुभासपा कार्यकर्ता
Post a Comment