रामपुरा(जालौन)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचोखरा में बुधवार की सुबह कुल्फी रखने वाले फ्रीजर के तार बिजली के बोर्ड में लगा रहे छोटे भाई को करेंट से बचाने के चक्कर में बड़े की मौत हो गई।
ग्राम पचोखरा निवासी बबलू पुत्र रामबाबू निराला उम्र करीब 20 वर्ष बुधवार की सुबह कुल्फी रखने वाले फ्रीजर के तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था, तभी अचानक उसे करेंट लग गया। बबलू को बिजली के करेंट लगा देख बड़ा भाई दिग्विजय प्रताप उम्र 25 वर्ष बबलू को बिजली के करेंट से बचाने का प्रयास करने लगा। जिससे दिग्विजय नंगे पैर होने के कारण बिजली को जमीन की अर्थिंग मिलने के कारण करेंट लग गया। छोटे भाई बबलू को करेंट से बचाने के प्रयास में बड़ा भाई दिग्विजय अपने छोटे भाई को पकड़कर जमीन पर गिर पड़ा। दोनों भाइयों को स्वजनों व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बड़े भाई दिग्विजय को मृतक घोषित कर दिया तथा छोटे भाई बबलू खतरे बाहर बताकर उपचार कराया जा रहा है। मृतक की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व ख़कसीस निवासी नेहा से हुई थी। मृतक अपने पीछे एक बच्ची राधिका उम्र करीब 1.5 वर्ष छोड़ गया है। मृतक चार भाई है जिसमें मृतक तीसरे नंबर का है। मृतक कुल्फी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
Post a Comment