0 कौशांबी व प्रयागराज की घटनाओं पर सीबीआई जांच की मांग, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
उरई,(जालौन)। गुरुवार को आजाद समाज पार्टी (आसपा) के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालयों के विलय के सरकारी निर्णय के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 21(ए) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल ही गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र सशक्त माध्यम हैं, ऐसे में इस निर्णय से हजारों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने कौशांबी में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और प्रयागराज में अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाकर मार डालने की घटनाओं को लेकर भी गहरा रोष जताया। जिलाध्यक्ष नीरज गौतम ने कहा कि दोनों घटनाओं में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा पथराव, लाठीचार्ज, वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की कार्रवाई की गई, जिसमें सुनील कुमार गौतम की मौत हो गई।
उन्होंने मांग की कि उक्त सभी घटनाओं की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
प्रदर्शन के दौरान सोनू गोयल, प्रदीप कुमार, कमलेश सागर, राघवेंद्र पंडितपुर, आदित्य वर्मा, आशीष राज, अमित गौतम, पुनीत राज, आकाश गौतम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment