0 जेवरात पाकर खिले परिजनों के चेहरे दी दुआये’
0 पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन ने दिया ईमानदारी का प्रशस्तिपत्र’
उरई(जालौन)। उरई के तुलसीधाम कालोनी पटेल नगर मुहल्ले के ही रहने वाले राघवेन्द्र सिंह पुत्र एम के सिंह जो कि एक मानसिक अस्वस्थता का रोगी होने के साथ वह अपने घर मे अकेले रहता था जो कि सायं 7 बजे अपने घर का सारा जेवरात एक पर्स जिसमे सोना चाँदी रुपये थे ,मेरे घर के बाहर फेंक कर चला गया और कहगया कि वकील साहब मेरा मुकदमा डाल देना।
घर के बाहर मेरी माता जी ने देख लिया और मुझे अवगत कराया तो मैंने जिसकी सूचना तत्काल 112 को दी जिस पर कोतवाली उरई के उपनिरीक्षक श्री ब्रजेश यादव के माध्यम से उक्त राघवेंद्र सिंह के चाचा को पुलिस एवम मुहल्ले वालो की मौजदगी में सुपुर्दगी लिखा पढी में कराई उक्त पर्स में करीब 200 -300 ग्राम सोना एवम चांदी के आभूषण जिसकी अनुमानित क़ीमत करीब 25-30 लाख होगी जिसकी पत्नी रीना पिता एमके सिंह को सारा जेवरत पैसे सौपा जिससे उनके चेहरे खिल गए और जिला जजी चेंबर नंबर( 1 )अधिवक्ता अंशुमान दीक्षित जैसे ईमानदार व्यक्ति को बहुत दुआएं और आशीर्वाद दिया और धन्यवाद कहा कि आज के समय में इस समाज में ऐसे बहुत ही कम लोग मिलेंगे अंशुमान दीक्षित एडवोकेट द्वारा किये गए ईमानदारी पूर्ण कार्य की प्रशंसा पूरे तुलसी धाम पटेल नगर के मुहल्ले वासियो ने भूरी भूरी प्रशंसा की । वही ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में बनी है।
फोटो परिचय-जेवरातों लौटाने वाले अधिवक्ता
फोटो परिचय-जेवरातों लौटाने वाले अधिवक्ता
Post a Comment