स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता बिल का इंतजार न करें मैसेज के मुताबिक भुगतान करें


- 10 हजार से अधिक के 7 हजार उपभोक्ताओं से वसूली करने में जुटा विभाग
कालपी(जालौन)। उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिन-जिन उपभोक्ताओं के घरों या प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं ऐसे लोगों को अब बिल का इंतजार नहीं करें बल्कि मैसेज के मुताबिक अपने-अपने बिल की आदायगी कर दें। 

  विदित हो कि उपखंड क्षेत्र का कालपी में पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन तकनीक के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों या प्रतिष्ठानों में लगाए जा रहे हैं। आधे से अधिक उपभोक्ताओं के मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर स्थापित कराए जाने की व्यवस्था हो चुकी है। निकट भविष्य समस्त स्थान में स्मार्ट मीटर स्थापित हो जाएंगे। इस सिलसिले में अवर अभियंताओं एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बैठक करके स्थापित किये गये स्मार्ट मीटरों की समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि 
जिन-जिन घरों में स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं उन उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से बिल पहुंचयें जा रहे हैं। एसडीओ के अनुसार उपभोक्ता बिल का इंतजार ना करें बल्कि मैसेज के अनुरुप बिजली के बिल की अदायगी ऑनलाइन माध्यम से या जन सुविधा केन्द्र या कार्यालय में आकर जमा कर सकते हैं। अब बिल आने की इंतजार करती ना करें। 
इन्सेट-
बड़े बकायेदारों पर नकेल करने की तैयारी  

10 हजार रुपए से अधिक के विद्युत बकायदारों के खिलाफ विभाग सख्त हो गया है। इस सिलसिले में उपखण्ड कालपी क्षेत्र में राजस्व वसूली अभियान को लेकर विभागीय बैठक हुई।एसडीओ धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में 10 हजार रुपए से अधिक धनराशि के उपखंड क्षेत्र में 7 हजार उपभोक्ता को चिन्हित किया गया है। उपखंड क्षेत्र कालपी में कल 23 हजार विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या है। एसडीओ के अनुसार 10 हजार से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन का विच्छेद करने की कार्रवाई की जाएगी। बकायेदार उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए अपने-अपने बिलों को समय से जमा करना सुनिश्चित करें। 
फोटो परिचय- बकायेदार उपभोक्ताओं को चिन्हित करते एसडीओ एवं कर्मचारी

Post a Comment

Previous Post Next Post