हज़रत उस्मान की शहादत सुन लोगो के छलके आसूं


उरई (जालौन)। मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से मोहल्ला तिलक नगर के बरकाती ग्राउंड में 49वां सालाना दस दिवसीय प्रोग्राम की छठवीं महफ़िल में बुधवार की रात पैगाम-ए-शहीदे आज़म कॉन्फ्रेंस का आगाज़ हाफिज़ फज़ले अज़ीम ने तिलावते कलाम पाक से किया। इस दौरान उल्माओ ने मौला हुसैन की अज़मत और इस्लाम के तीसरे खलीफा हज़रत उस्मान की शहादत ब्यान की।
कांफ्रेंस में बांदा से आये सैय्यद ताहिर मसूदी ने मनकबत पढ़ी, ज़िक्रे मरदूद तू औकात में रहना अपनी, आसमान सर पे उठा लेंगे अली के बेटे, ज़ुल्म जितना तुझे करना है कर ले लेकिन, दीने इस्लाम बचा लेंगे अली के बेटे, हुसैन ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद रहेगा। इसके पहले सैय्यद आमिर मियां ने हज़रत उस्मान की शहादत बयां करते हुये कहा, हज़रत अमीरुल मोमिनीन उमर फारुके आज़म की शहादत के बाद हज़रत उस्मान खलीफा चुने गए। इस दौरान उन्होंने बारा बरस तक खिलाफत को संभाला। ब्यासी बरस की उम्र में मिस्र के बागियो ने आप के मकान का घेराव कर लिया और 18 ज़िल हिज्जा 35 हिजरी जुमा के दिन उन बागियो ने आपको फजर के वक्त में इस हाल में शहीद कर दिया कि आप कुरआन पाक की तिलावत कर रहे थे। शायर अशरफ बरकाती, शबीउद्दीन, अमान बेग ने मनकबत पढ़कर महफ़िल में वाह वाही लूटी। कॉन्फ्रेंस में आए हुए लोगों का मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के सदर शारिक बेग बरकाती ने शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम के बाद लंगर बांटा गया।इस दौरान वासिक बेग बरकाती, नासिरुद्दीन खान, आकिल बेग, रईस, तालिब बेग, अब्दुल रज़्ज़ाक़, मकसूद अहमद, नबीउद्दीन, ज़मीर खान, अनवर गौरी, रूमान, तारिक, अनवारुल, ज़िया, दानिश बेग आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-तकरीर करते उलेमा

Post a Comment

Previous Post Next Post