जालौन। कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव का कार्यभार संभालने के बाद रवि कुमार ने स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। साथ ही मंडी परिसर में पैदल भ्रमण किया। मंडी परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और सफाई ठेकेदार को बुलाकर दो दिन में कार्यालय व मंडी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंडी सचिव वीरेंद्र दोहरे के सेवानिवृत्त होने के बाद करीब तीन माह से मंडी सचिव का पद खाली चल रहा था। उनके स्थान पर महोबा जनपद से स्थानांतरित होकर आए रवि कुमार ने गुरुवार को मंडी कार्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण कर उन्होंने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से परिचय लिया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय और मंडी परिसर का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कार्यालय व मंडी परिसर में गंदगी को देख कड़ी नाराजगी जताई। कार्यालय के शौचालय में गंदगी पड़ी थी और छत से बारिश के पानी की निकासी न होने से जलभराव हो रहा था जिससे रिसाव भी हो रहा था। उन्होंने तत्काल सफाई ठेकेदार को बुलाकर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दो दिनों में कार्यालय और मडी परिसर में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को तुरंत निस्तारण किया जाए और व्यापारियों से भी मधुरता का व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर उचित निस्तारण किया जाए।
फोटो परिचय-नवागंतुक मंडी सचिव रवि कुमार
Post a Comment