बुलेट गाड़ी का संतुलन बिगड़ा चालक की मौत, तीन किसान जख्मी


माधौगढ(जालौन)। माधौगढ़  कोतवाली की ग्राम पंचायत पूरनपुरा के मजरा रजपुरा माधौगढ -रामपुरा सडक मार्ग पर   बुलेट पर सवार होकर दिव्यांशु यादव उर्फ  शनि पुत्र राम किशोर निवासी शेरपुर जनपद कानपुर देहात जो कि  जालौन अमखेड़ा  पोस्ट ऑफिस में डाकिया की पोस्ट पर तैनात है। बताया गया कि  हर दिन  डाक लेकर अमखेड़ा से जगम्मनपुर से रोज की तरह डाक देकर वापस लौट रहे थे वहीं रजपुरा गांव पर अपनी साईड से किसान खेत के लिए जा रहे थे तभी बुलेट सवार दिव्यांशु उर्फ सनी यादव वहां को क्रॉस करते समय बुलेट का संतुलन बिगड गया तो पैदल जा रहे  तीनों किसानों को जोरदारी से टक्कर लगी किसानों को गंभीर चोटे आईं

 किसान महेश कुमार पुत्र भगवानदीन उम्र लगभग 68 वर्ष रामकेश पुत्र नथू उम्र करीब 65 वर्ष फूल सिंह धनीराम पुत्र उम्र 56 वर्ष बुलेट की टक्कर से बुरी तरह से जख्मी हो गये राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना डायल 112 और एंबुलेंस को दी कॉल पर घटनास्थल पर एबुलेंस के साथियों ने  चारों व्यक्तियों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ में भर्ती कराया 

जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दीपांशु उर्फ सनी यादव को किया मृत घोषित किया तो वहीं जख्मी  तीनों किसानों  को जिला अस्पताल उरई रेफर किया मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मियों  को देखकर रो रो कर बुरा हाल कर लिया तो वहीं किसानों के  घर में कोहराम मच गया  घटनास्थल पर  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह एवं सी महादेव सिंह पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर  जांच पड़ताल शुरू कर दी बताया गया कि मृतक के पिता वर्तमान में ललितपुर में पीएसी में तैनात है।
फोटो परिचय - घायलों को इलाज के लिए ले जाती एम्बुलेन्स

Post a Comment

Previous Post Next Post