उच्च व प्राथमिक विद्यालयों का विलय करने के विरोध में ज्ञापन दिया कांग्रेसियों


उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आवाहन पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी उरई जालौन के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विलय करने का विरोध कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को जिला अधिकारी जालौन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह सेंगर शहर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि 5000 प्राइमरी जूनियर स्कूलों को विलय करने की उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जो निर्णय लिया है बहुत ही उदासीनता पूर्ण है इसके दुष्परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार को  भुगतना पड़ेंगे ।
पूर्व अध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी सुरेंद्र सिंह सरसेला अनुज मिश्रा अशोक द्विवेदी सिद्धार्थ दीबौलिया राजेश मिश्रा पुराना अखिलेश चौधरी मजहर खान ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 5000 प्राइमरी जूनियर हाई स्कूल को मर्ज करने का निर्णय गलत ले है ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा पूर्व सरकारों की मंशा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए था इसीलिए प्रत्येक गांव में प्राइमरी/ जूनियर स्कूल का निर्माण किया गया था इससे मिड डे मील के कर्मचारी बेरोजगार होंगे बहुत सारे ग्रामीण बच्चे शिक्षा लेने से वंचित रह जाएंगे यह उचित निर्णय नहीं ।
इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शहीद भवन में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मुख्य अतिथि बृजेंद्र व्यास दमदम महाराज पूर्व विधायक कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में संपन्न हुई अध्यक्षता अरविंद सेंगर जिला अध्यक्ष की संचालन राजकुमार वर्मा शहर अध्यक्ष ने किया जिसमें संगठन संबंधी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई बूथ अध्यक्ष तक पहुंचाने के निर्देश कोऑर्डिनेटर ने दिए।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में गुल्लू मियां पूर्व चेयरमैन कदौरा धर्मेंद्र सलोनिया अनिल पटेरिया जाहिद खान पूर्व सभासद भाई सभासद लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी जालौन जीतू शर्मा वीरपाल राजपूत श्रीमती विजय लक्ष्मी अयूब अंसारी राजीव नारायण मिश्रा रफीक मोहम्मद राघवेंद्र तिवारी कोच हाजी नासिर मंसूरी कोच श्री नारायण दीक्षित रामकिशोर पुरोहित ललिया कोच कमाल मास्टर जालौन विष्णु चतुर्वेदी  कमल दोहरे अभिषेक सिंह सेंगर  राजेश बुधौलिया मुख्तार माइकल श्रीमती शकुंतला पटेल असगरी बेगम आराधना संतोषी रेशमा  अमित पांडे ऊसरगांव देशराज वर्मा मुख्तार माइकल शब्बीर हसन कमलेश अहिरवार कमलेश उदेनिया अनिल शर्मा बाबू खान मंसूरी सीताराम वर्मा अभय कुमार बॉबी लाखन सिंह बैरागी नफीस पठान फरासत हुसैन गुड्डू रिजवी आशीष बुंदेला रामदेवी राजकुमार गुप्ता मोहम्मद हाजी आला नन्हे खान किशन चतुर्वेदी कमलेउदेनिया  आदित्य मिश्रा डॉक्टर हेमंत रिछारिया सद्दाम खान कादरी हाजी मोहम्मद आला मंसूरी सीताराम वर्मा वीरेंद्र सिंह रामराजा सिंह मसमरिया गया प्रसाद राजपूत अशोक सिंह भूरेलाल निषाद कमाल अहमद मुख्तार माइकल मतहर अंसारी देशराज वर्मा इशराक बजीदा आदि मौजूद रहंें।
फोटो परिचय- बैठक करते काँग्रेस कार्यकर्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post