गमगीन माहौल में निकाला गया मोहर्रम का अलम एवं बुर्राख का जुलूस


0-एएसपी की मौजूदगी में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम 
कालपी (जालौन)। रंज एवं गम के प्रतीक मोहर्रम त्यौहार की छठवीं तारीख को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कालपी नगर की प्रमुख सड़कों में अलम एवं बुर्राख का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों की मौजूदगी में जगह-जगह लंगर का वितरण किया गया। 
       पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मोहर्रम चांद की छठी तारीख को शाम 4 बजे स्थानीय नगर के मोहल्ला मिर्जा मंडी स्थित खालिक हुसैन के इमाम बाडे़ में एकत्रित अकीदतमंदों द्वारा बुर्राख दुलदुल का जुलूस मातमी माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। ढोल नगाड़े बजाते हुए चल रहे अकीदतमंद या हुसैन - या हुसैन के नारे लगा रहे थे। जुलूस जुलैहटी चौराहे,एम एस वी  इंटर कॉलेज चौराहा, कागजीपुरा, रामगंज, रावगंज, स्टेशन चौराहा,  महमूदपुरा,कोतवाली गेट, दुर्गा मंदिर चौराहा, हरीगंज चौराहा, बड़ा बाजार, अदल सरांय होते हुए रात 2 बजे मिर्जा मंडी स्थित इमाम बाड़े में पहुंचकर समापन हुआ। अकीदतमंदों के द्वारा जगह-जगह लंगर का वितरण किया। अलम के जुलूस में कई स्थानों पर मिलान किया गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंद मरसीहे पढ़ते हुए चल रहे थे। धार्मिक रीति रिवाज से कई स्थानों में फातिहा पढ़ी गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा जुलूस को लेकर पूरी तरीके से डटे रहे। तथा पल-पल की निगरानी करते रहे। कोतवाली इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, महमूदपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह चंदेल, समेत भारी संख्या में पुलिस तथा पीएसी के जवान मोहर्रम के जुलूस के आगे पीछे चल रहे थे। जुलूस को लेकर खुफिया विभाग के कर्मचारी पल-पल पर नजर रखे हुए थे। 
फोटो परिचय- मोहर्रम के आलम एवं बुराक के जुलूस में शामिल अकीदतमंदों एवं नागरिक

Post a Comment

Previous Post Next Post