मोहर्रम की 7 तारीख को ढोल नगाड़ों व अखाड़ा खेलते हुए निकाला गया अलम का जुलूस


कोंच(जालौन)। माहे मुहर्रम की सातवीं तारीख को नगर में पारम्परिक तरीके से अलमों का जुलूस कड़ी सुरक्षा और मातमी धुनों के साथ निकाला गया चंदकुआ चौराहे से करीब 9रू30 बजे फातिहा ख्वानी के बाद यह जुलूस शुरू हुआ यह जुलूस मुख्य मार्ग से सागर तालाब नई बस्ती लवली चौराहा सब्जी मंडी होते हुए लाजपत नगर कटरा पहुंचा फिर वहां से वापस स्टेट बैंक चौराहा बंगले वाली मस्जिद भगत सिंह नगर आराजी लाइन आजाद नगर होते हुए बजरिया पावर हाउस से गुजरकर देर शाम अपने गंतव्य पर पहुंचेगा 

जहां पर जुलूस का समापन फातिहा ख्वानी के बाद तबर्रुख (प्रसाद) वितरण के साथ हुआ इस मौके परशेख मन्सूरान कमेटी चन्दकुआ से मुस्तकीम ताजिया कमेटी अध्यक्ष वसीर मंसूरी नईम मंसूरी उपाध्यक्ष कमेटी साजिद अली हसन आमिर मंसूरी ए सी वाले जावीद मंसूरी चन्दकुआ लला लाइट वाले आरिफ मंसूरी अकील मंसूरी इस्लाम महाते लियाकत अली कल्लू सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यबस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
फोटो परिचय- अखाड़ा खेलता युवक

Post a Comment

Previous Post Next Post