बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबा परिवार


कोंच(जालौन)। लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची दीवालें ढह कर गिर रहीं हैं क्योंकि बारिश का पानी मिट्टी शोक लेती है और अत्यधिक वर्षा के कारण मिट्टी कट जाती है इसकी बजह से गरीवों के आशियाना उजड़ रहे हैं।
         मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम कूँडा का है जहां पर सोनू कुमार अपने परिवार सहित कच्चे बने मकान में सो रहा था लेकिन लगातार बारिश के चलते कच्ची दीबालें पानी से रुक न पायीं और भरभराकर गिर गईं जिससे घर का छान छप्पर सो रहे परिवारीजनों पर दिन बुधवार की सुवह करीब 5 बजे आ गिरा जिसमें दम्पति व उनके दो मासूम बच्चे दबकर घायल हो गए ग्रामीणों ने दबे हुए दम्पतियों को बड़ी मशक्क्त से बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना दी  सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले आयी जहां पर उनका इलाज चल रहा है अब बिचारे गरीब का आशियाना भी उजड़ गया और उसके मलवे में घर गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया अब ऐसे में सोनू कुमार के सामने जीबन यापन का संकट खड़ा हो गया।
फोटो परिचय- गिरा कच्चा मकान,पीड़ित परिवार

Post a Comment

Previous Post Next Post