सड़कों पर आक्रोश मार्च निकालते एक्टू व किसान महासभा के कार्यकर्ता


उरई(जालौन)। ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस के बैनर तले आज उरई की सड़कों पर आक्रोश मार्च का नेतृत्व ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी अखिल भारतीय किसान महासभा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड राजीव कुशवाहा अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा जिला संयोजक कामरेड भाकपा-माले नेता कामरेड सुरेश मिस्त्री कामरेड लखनलाल राजने किया।
    एक्टू राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी नेकहा कि आज केंद्र प्रदेश सरकार ने गरीबों मजलूमों दलित अल्पसंख्यक किसान मजदूर के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने के लिए प्राइमरी स्कूलों में काम कर रहे हजारों रसोइयों को बाहर करने के लिए मर्जर के नाम पर मदरसों प्राइमरी स्कूलों का सरकारी फरमान दे दिया गया है पहली किस्त में 5000 स्कूलों को बंद किया जाना है लगभग 27000 स्कूलों पर बंद करने की सियासत की जा रही है यह उस दौर में किया जा रहा है जिस दौर में रेल बैंक बीमा परिवहन और बिजली जैसे सार्वजनिक सेक्टरों को धन्ना सेठों कॉरपोरेटों को सौंपने की मुहिम चलाकर उनका निजीकरण किया जा रहा है इसी दौर में शिक्षा के निजीकरण के लिए यह खतरनाक कदम उठाए जा रहा है वहीं दूसरी तरफ थानों में दलितों के ऊपर महिलाओं के ऊपर बड़ा अत्याचार किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद जालौन के नदीगांव थाने में एक त्रिपाठी थानेदार द्वारा ग्राम कनासी निवासिनी गुड्डी देवी दलित ने जब एक अपराधी के खिलाफ रास्ता न देने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र दिया तो दूसरी पार्टी से मिलकर थानेदार ने दबंग के इसारे पर गुड्डी देवी के पति धांधू और उसके पुत्र बलजीत को धोखे से थाने में बुलाकर उसको बेल्टों से मारा पीटा लात घूंसे से पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर ठीक 11 बजे से लगभग 3 बजे शाम तक उसकी मारपीट करते हुए उससे 5000 रिश्वत मांगे गए और जबरिया बमुश्किल  में धांधू द्वारा 1500 देने के बाद 250 वालजीत के भी जेब में पड़े हुए छुड़ा लिए गए  एक्टू मांग करता है ऐसे भ्रष्ट और तानाशाह दरोगा को तुरंत निलंबित किया जाए ।
 प्रदर्शन ज्ञापन में प्रमुख रूप से कामरेड रामसिंह चौधरी राजीव कुशवाहा कामरेड मुन्ना यादव पूर्व प्रधान भाकपा माले कामरेड  सुरेश मिस्त्री कामरेड लखन लाल राज कामरेड शिव कुमार कल्लू पल्लेदार मजदूर यूनियन कॉमरेड रामबाबू अहिरवार पल्लेदार मजदूर यूनियन कार्यालय सचिव अशोक वर्मा धांधू गुड्डी देवी पूर्व सभासद राजकुमार जालौन अनिल सुनील रेखा बबली देवी भारत राजबाई क्रांति बलजीत विवेक राकेश रेखा कुमारी  हरिशंकर जय देवी राम प्रकाश लल्लू रवि रामपाल लक्ष्मीइत्यादि नेताओं ने जिलाधिकारी माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश में सरकार को ज्ञापन भेजा यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
फोटो परिचय- सड़कों पर आक्रोश मार्च निकालते एक्टू के कार्यकर्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post