0 संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया एसडीएम जालौन ने
कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत हदरूख के कंपोजिट विद्यालय में जालौन उप जिला अधिकारी विनय कुमार मौर्य ने सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जुलित कर फूलमाला पहनाकर सरस्वती वंदना की तथा इसके बाद संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कंपोजिट विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं तथा स्टाफ के साथ जागरूकता रैली ग्राम में भ्रमण कर निकाली
रैली के दौरान उप जिला अधिकारी विनय कुमार मौर्य के साथ दिग्विजय सिंह खंड शिक्षा अधिकारी, शिवदीन चौधरी डीसी, तेज बहादुर सिंह चौधरी नोडल अधिकारी,मुकेश कुमार द्विवेदी संकुल शिक्षक,श्रीमती शशि कला पांडे प्रधानाध्यापक, श्रीमती किरण यादव सहायक अध्यापक,श्रीमती अर्चना निगम सहायक अध्यापक,श्रीमती कमला देवी सहायक अध्यापक, मंगल सिंह प्रजापति सहायक अध्यापक, राजकुमार शर्मा सहायक अध्यापक, अवधेश यादव सहायक अध्यापक, शिवेंद्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक,श्रीमती रितु दुबे सहायक अध्यापक,श्रीमती प्रियंका सडिल सहायक अध्यापक तथा अभिलाष शिक्षामित्र धर्मवीर सिंह शिक्षा मित्र जगदीश सिंह शिक्षामित्र श्रीमती नीलम गुप्ता एएनएम कुमारी वीर वाला सी एच ओ, अवधेश कुमार ग्राम प्रधान श्रीमती श्यामवती आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती यीशु पांडे आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती माया देवी,श्रीमती कमला देवी तथा आशा कार्यकत्रियों राजकुमारी,रूबी,सारिका आदि ने रैली में भाग लिया रैली के बाद उप जिला अधिकारी विनय कुमार मौर्य ने स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए संचारी रोग के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें जिससे कि होने वाले संचारी रोग से बचाव किया जा सके।
फोटो परिचय-जागरूकता रैली निकालते एसडीएम
Post a Comment