0 लंबित मामलों को शीघ्र से शीघ्र कैसे निस्तारित किया जाए इस बात पर रहेगा जोर- अतुल
कालपी(जालौन)। वैसे तो कालपी मेरे लिए कोई नई जगह नहीं क्यों कि मैं यहाँ पूर्व से ही बतौर न्यायिक उप जिलाधिकारी तैनात ही था हाँ अब एस डी एम प्रशासन का पद भार मिल गया है। उक्त बाते एक औपचारिक भेंट में नवागंतुक उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इतना ही नहीं शासन के निर्देशानुसार एक तय समय सीमा में ही राजस्व मामले निस्तारित हो। उन्होंने यह भी कहा कि आई जी आर एस के मामले बिल्कुल पारदर्शिता के साथ निस्तारित हो श्री कुमार ने कहा कि सी एम डैश बोर्ड में कालपी की कम रैंकिंग आने की वजह यानि की प्रभावित करने वाले कारक खोजकर उसमे कार्य किया जाएगा। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर साम्प्रदायिक सौहार्द अच्छा बना रहे इस पर सभी का प्रयास रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा प्रयास है कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन पर शासन की मंशानुरूप कार्य करूँ जनता को शिकायत का मौका न दू। हमारे दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए सदैव खुले हैं।अतुल कुमार को न्यायिक उप जिलाधिकारी के साथ साथ कालपी उप जिलाधिकारी प्रशासन का चार्ज मिलने की जानकारी होने पर कालपी के बार ऐसोशिएशन के अध्यक्ष एड. अमर सिंह निषाद, पूर्व अध्यक्ष गयादीन, जय किशोर कुलश्रेष्ठ, रवींद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, दीपचंद्र सैनी आदि लोगों ने बधाई दी।
फोटो परिचय-एसडीएम अतुल कुमार
Post a Comment