अ.भा.उद्योग व्यापार महिला मंडल ने पालिका ई ओ से मुलाकात कर रखी नगर की समस्याएं


कोंच(जालौन)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष रश्मि मित्तल ने अपनी टीम के साथ दिन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव से पालिका कार्यालय में मुलाकात कर नगर प्रमुख समस्याओं को रखा जिनमें नगर अध्यक्ष रश्मि मित्तल ने ई ओ को बताया कि नगर की नालियों की साफ सफाई किये जाने की मांग की वहीं अर्चना सोनी ने नगर लाइट की समस्या को रखते हुए बताया कि अधिकतर खम्भों पर लाइटें नहीं जल रही है 

और सपना अग्रवाल ने ई ओ से मांग करते हुए कहा कि नगर के प्राचीन व प्रमुख सागर तालाब की साफ सफाई की जाए जिससे नगर वासी घूमने आ सकें वहीं ई ओ ने उक्त समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए आश्वस्त किया जो आप लोगों की समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करायीं जायेगीं।
फोटो परिचय- अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव से भेंट करता महिला मंडल

Post a Comment

Previous Post Next Post