हवाई हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि, व्यापार मंडल ने आयोजित की शोकसभा
उरई,(जालौन)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के तत्वावधान में शुक्रवार शाम 6 बजे जिला परिषद रोड स्थित श्री बजरंग होटल पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। यह सभा गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले 242 यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित की गई।
शोकसभा में मौजूद व्यापारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। संगठन के क्षेत्रीय संयोजक अशोक राठौर ने बताया कि एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कुछ मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट, चालक दल के 10 सदस्य सहित कुल 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया ने अब तक 241 लोगों के निधन की पुष्टि की है।
जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने इस घटना को व्यापारी समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा कि विमान में बड़ी संख्या में व्यापारी सवार थे, जिससे देशभर का व्यापारी वर्ग इस हादसे से आहत है। उन्होंने इसे देश और विदेश दोनों के लिए अत्यंत दुखद और हृदय विदारक क्षण बताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव सिपोलिया, जिला महामंत्री संगठन बबलू दुबे, जिला उपाध्यक्ष बंटू गुर्जर, बलवीर जादौन, जिला प्रवक्ता प्रवीण ईंटोंदिया, जिला मंत्री मोहन रावलानी, उदय करण प्रजापति, शिव रतन कुशवाहा, युवा टीम से सतीश राजपाल, नगर अध्यक्ष उमेश शर्मा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment