लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष ने मरीजों को बांटे फल, जाना हालचाल


उरई,(जालौन)। लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी ने गुरुवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
जिलाध्यक्ष ने डॉक्टरों से बातचीत कर मरीजों की समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और पार्टी हमेशा जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देती है। इस अवसर पर सीएमएस पुरुष डॉ. आनंद उपाध्याय, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. एन.आर. वर्मा, डॉ. अर्चना विश्वास, गणेश दत्त गिरि, पुरुषोत्तम सक्सेना, नसीम खान, अन्नस रहमानी, निशार अहमद सलमानी, शिवम सोनी, वसीम मंसूरी व बादशाह मंसूरी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post