राजस्व वसूली में लाएं तेजी, बनाएं ठोस कार्य योजना - जिलाधिकारी


0 लक्ष्य के अनुरूप करें सत-प्रतिशत वसूली, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली, अतिक्रमण हटाने एवं प्रवर्तन कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने भू-राजस्व, परिवहन, स्टांप, वन, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, वाणिज्य कर, मंडी तथा विद्युत विभाग की राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की।

 उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।वाणिज्य कर व स्टांप विभाग की वसूली प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जीएसटी विभाग द्वारा जारी की गई आरसी का मिलान तत्काल किया जाए तथा स्टांप आरसी की वसूली में ठोस प्रगति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे राजस्व वसूली में व्यक्तिगत रुचि लें और प्रगति में वृद्धि करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्टांप चोरी व कर अपवंचन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु विभागीय सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। खनन एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि वे प्रवर्तन कार्यों में सक्रियता बढ़ाएं और अवैध परिवहन, बिना रॉयल्टी व नंबर प्लेट के वाहन तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को 3 और 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों के प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते डीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post