एक हाथ में संस्कार, दूसरे में विज्ञान, तभी बनेगा देश महान- अनिरुद्ध सिंह


0 इप्टा है संस्कारशाला- विवेक सिंह
0 श्रमसीकर है रंगकर्मी-डॉ मुहम्मद नईम
कोंच(जालौन)। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की कोंच इकाई द्वारा न्यू सिटी सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित 25वीं ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला के बीसवें दिन सिंघम के नाम से प्रसिद्ध, भारतीय पुलिस सेवा में  पुलिस उपाधीक्षक पद पर कार्यरत अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा का सम्मान करना चाहिए। बच्चों के एक हाथ में संस्कार, दूसरे हाथ में विज्ञान देकर ही हम देश को महान बना सकते हैं । हिंदी और तेलगू फ़िल्मों में अभिनय कर चुके अनिरुद्ध सिंह ने रंगकर्मियों से कहा कि वे सोशल मीडिया की नकारात्मकता से दूर रहकर अपने अध्ययन में समय व्यतीत करें। प्रतिदिन कुछ अच्छा कार्य करें और जरूरतमंदों की मदद करना अपनी आदत बनायें । 

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत विवेक सिंह ठाकुर ने कहा कि इप्टा संस्कारशाला है, जहाँ बच्चे रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और संवेदनशीलता का परिचय दे रहे हैं। 
कार्यशाला को संबोधित करते हुए इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद नईम ने कहा कि रंगकर्मी श्रमसीकर है, जिनकी प्रतिभा कार्यशाला के माध्यम से निखर कर आई है । कार्यशाला ने बच्चों की वैचारिकी को पुष्ट किया है, उन्हें समाज को नए सिरे से समझने की दिशा दी है । 
अतिथियों के समक्ष नाटक निर्भया एवं राजस्थानी नृत्य का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ मुहम्मद नईम ने, स्वागत अंकुर राठौर, यूनुस मंसूरी ने, आभार महासचिव साहना खान ने व्यक्त किया । 
कार्यशाला का संचालन साहना खान, यूनिस खान, अंकुर राठौर कोमल अहिरवार और पारसमणि अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर गौरंगी व्यास, मान्या, अंशिका,  दीप्ति द्विवेदी उन्नति सोनी, काजल दुबे,उन्नति दुबे, हर्षिका यादव ,सौम्या झा, अवंतिका सोनी, परी कुशवाहा, अनुभा पटेल, सुफिया, आराध्या गुप्ता, पलक, छाया, सौम्यल्या मंसूरी, अलीशा, नैना सोनी, आर्या मयंक, प्रियांशी कुशवाहा, रूही कुशवाहा, अक्षिता कुशवाहा, कृतिका कुशवाहा, शिवन्या पटेल, भव्या वर्मा आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- नाट्य कार्यशाला में रिहर्सल करते बच्चे

Post a Comment

Previous Post Next Post