गढगवा में चेकडैम रपटा का निरीक्षण किया केंद्रीय जल आयोग की टीम ने


कालपी(जालौन)। शुक्रवार को केंद्रीय जल आयोग की टीम ने  महेवा ब्लाक के ग्राम गढगवा में लघु सिंचाई के द्वारा 28 लाख की लागत से बने चेक डैम रपटा का निरीक्षण किया। जिसमे बरसात का पानी जमा होने से लगभग 80 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।
    वर्षा जल के संरक्षण के लिए जनपद में  तालाबों के अलावा चेक डैम, सोखपिट आदि संसाधनों का निर्माण कराया गया है जिनकी हकीकत जानने के लिए  शुक्रवार को केंद्रीय जल आयोग आगरा के अधिशासी अभियंता एन आर रायटेके, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड लखनऊ के भूजल विज्ञानी विकास कुमार शुक्रवार को सुबह 11 बजे के लगभग महेवा ब्लाक के ग्राम गड़गुवा मे पहुंचे जहां उन्होंने वर्ष 2024 --25 में 27.93 लाख की लागत से बने चेक डैम रपटा का निरीक्षण किया। चेक डैम की डिजाइन से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह जादौन एवं अवर अभियंता रामकुमार पटेरिया से पूछा कि इस चेक डैम की क्या उपयोगिता है तो बताया गया कि  पर्याप्त बारिश होने पर इस चेक डैम में भारी मात्रा में पानी रोकने की क्षमता है। इससे 80 हेक्टेयर भूमि की सुधार होने की संभावना के साथ अक्टूबर के महीने में एक सैकड़ा से अधिक किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। वर्षा जल के संरक्षण से इस गांव के वाटर लेवल मैं भी सहयोगी साबित होगा। दुधारू एवं पालतू पशुओं को पानी पिलाने में सुविधाजनक साबित होगा। वहां मौजूद ग्रामीणों से भी उन्होंने पूछताछ की जिन्होंने भी चेक डैम को उचित बताया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू सिंह, खंड विकास अधिकारी महेवा संदीप मिश्रा खंड विकास अधिकारी कदौरा अरूण सिंह, डीपीआरओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- चेकडैम रपटा का निरीक्षण करते अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post