माधवगढ़ (जालौन)! सामूहिक बौद्ध विवाह समारोह का आयोजन शालिनी पैलेस माधौगढ़ में किया गया जिसमेंआर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के बौद्ध विवाह संपन्न कराए गए सामूहिक बौद्ध विवाह समारोह में आधा दर्जन जोड़ों ने पांच वचन संकल्प के रूप में भरे और जीवन भर एक दूसरे का सम्मान एवं आपस में सौहार्द बनाए रखने का वचन दिया
विवाह समारोह में अति विशिष्ट अतिथियों में राम औतार सिंह गौतम वरिष्ठ समाज सेवी सह आयोजक श्याम प्रकाश दोहरे पेट्रोल पंप मालिक उरई उपस्थित रहे! इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ई0विकास कुमार जो लगातार कमजोर वर्ग के लड़का लड़कियों के विवाह सकुशल संपन्न करवाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाकर समाज सेवा कर रहे हैं ऐसे समाज सेवियों से निरंतर समाज को सहयोग प्राप्त हो रहा है।
उपस्थित अतिथियों सहयोगियों ने वर बधू को मंगलकामनाएं आशीर्वाद प्रदान किया सुखमय जीवन व्यतीत करने की बधाई दी और महापुरुषों का अनुकरण करने तथा हमेशा याद करने का संदेश दिया।साथ ही समाज के सम्मानित साथियों से निवेदन किया कि कमजोर वर्ग के बच्चों के विवाह और शिक्षा में अवश्य सहयोग करें बूंद बूंद से घड़ा भरता है और समाज का भला होता है
Post a Comment