रामपुरा(जालौन)। विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर के ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी के टैंकर से चल रही हैं गाँव मे पीने के पानी की व्यवस्था। गर्मी के मौसम को देखते हुए टैंकरों से नहीं हो पा रही हैं गाँव की पीने के पानी की पूर्ति।
ग्राम पंचायत टीहर में बनी जलकल विभाग की पानी की टंकी का बोर बीते एक वर्ष पहले खराब हो गया था। जिसके चलते पूरे गाँव मे पीने की पानी की समस्या जटिल हो चली हैं। आलम यह हैं कि पानी के 2 टैंकरों सुबह व 2 टैंकर शाम को मंगवाकर पीने के पानी की पूर्ति की जा रही हैं। ग्रामीण भूरे, छोटेलाल, वीरेंद्र, अमरसिंह आदि लोगों ने बताया कि गाँव मे इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या बढ़ी हैं। गाँव को पीने के पानी की सप्लाई देने वाली जलकल विभाग की पानी की टंकी का बोर बीते एक वर्ष से खराब पड़ा हैं। जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा जलकल विभाग के अधिकारियों से भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया हैं तथा अधिकारियों से यह भी कहा कि पूरे गाँव को पानी की सप्लाई करने के लिए यही एक मात्र पानी की टंकी हैं। जिसका बोर लगभग एक वर्ष पहले ही फैल हो चुका हैं। जिसको जल्द से जल्द सही कराया जाये। लेकिन अभीतक जलकल विभाग द्वारा गाँव मे कोई व्यवस्था नहीं की गई। परिणामस्वरूप गाँव के लोग पानी के टैंकर मंगवाकर अपनी पानी की जरूरत को पूरा कर रहे हैं।
जलकल विभाग के जेई श्यामबहादुर वर्मा ने बताया कि टंकी के रिबोर की व्यवस्था जलकल विभाग के पास नहीं होती हैं। इस कार्य को जल निगम ग्रामीण द्वारा कराया जाता हैं। जिसकी जरूरी कार्यवाही की जा चुकी हैं। गाँव मे पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए जलकल विभाग द्वारा 2 पानी के टैंकर सुबह व 2 टैंकर शाम को भेजे जा रहे हैं।
फोटो परिचय- जलकल विभाग के टैंकर से पानी भरते ग्रामीण
Post a Comment