0 भीषण गर्मी में राहगीरों को दी राहत, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी सहित अनेक समाजसेवियों ने की सहभागिता
उरई(जालौन)। संत कबीर साहब की जयंती के अवसर पर बुधवार को बहुजन नायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति की ओर से अम्बेडकर चौराहे पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बीच समिति द्वारा राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया, जिससे आमजन को राहत मिली। इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने समिति का आभार जताया।
कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रमुख चौराहों पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में राहगीरों, श्रमिकों और दुकानदारों ने शरबत का आनंद लिया। सेवा कार्य में जुटे समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से लोगों को शरबत पिलाकर ष्सेवा ही धर्म हैष् की भावना को साकार किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि संत कबीर साहब ने सद्भाव, समरसता और समानता की जो राह दिखाई, वह आज के समय में और भी प्रासंगिक हो चुकी है। उन्होंने समिति के प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम नें बताया कि यह कार्यक्रम केवल कबीर साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में भाईचारा, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करने का भी प्रयास है। आगे भी समिति द्वारा इसी तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में किशन बाबू जी, जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, जिला कोषाध्यक्ष दीपक गौतम, जिला उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिला महामंत्री डॉ. विजय रत्न, नरेंद्र गौतम, संत कुमार, सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, रमाकांत दोहरे, शैलेन्द्र प्रताप, महेंद्र पाल सिंह, महेंद्र सिंह दोहरे, सुभाषचंद, विपिन भारती, अखिलेश कुमार समेत समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- शरबत वितरण करते बहुजन नायक समिति के लोग
Post a Comment