गाली गलौज कर ईंटा पत्थर फेंककर भूसे के घर मंे आग लगाए जाने का लगाया आरोप


कोंच(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम  देवगांव निवासिनी श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी रामरतन कुशवाहा ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि मैं 10 जून 2025 को समय करीब रात्रि 12 बजे अपने घर पर परिवार सहित सो रही थी तभी गांव का ही मिथलेश पुत्र देवकी नंदन कुशवाहा आया और गाली गलौज करते हुए पत्थर फेंकने लगा तथा मेरे घर के बगल में भूसा बाला कच्चा घर है जिसमें उक्त ने आगी लगा दी और भाग गया

 जब आग ज्यादा जलने लगी तो मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो मौके पर डायल 112 व फायर बिग्रेड पुलिस मौके पर आ गयी  और आग पर काबू पाया गया मैने दिनांक 11 जून 2025 को कैलिया पुलिस को दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई श्रीमती गुड्डी देवी ने एस डी एम से उचित कानूनी  कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- पीड़िता गुड्डी देवी

Post a Comment

Previous Post Next Post