उरई(जालौन)। आज जिला महिला चिकित्सालय उरई जालौन में जन मानस को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की महत्वाकाक्षी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया
इस मौके पर मुख्य चिकित्साअधिकारी जालौन, मुख्य चिकित्साअधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय उरई पूर्व जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० जगदीश तिवारी, डा० संजीव प्रभाकर, हृदय नारायण राजपूत श्रीमती ऊषा देवी यादव सिस्टर, चीफ फार्मे० सुरेश शाक्य, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद, पुष्पेंन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहें।विधायक द्वारा उपस्थित जन मानस को सम्बोधित किया एवं अपील किया प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र से आवश्यकता अनुसार सस्ती दवाएं कय करें एवं योजना का लाभ उठायें ।
फोटो परिचय- जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ करते सदर विधायक
फोटो परिचय- जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ करते सदर विधायक
Post a Comment