सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भीषण गर्मी में मरीजों की हुई बढ़ोत्तरी


0 बच्चे,बुजुर्ग,एनीमिक महिलाएं दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ना निकले बाहर -डॉ. प्रदीप राजपूत
रामपुरा(जालौन)। तेज धूप और गर्मी से लोगों की सेहत खराब हो रही है। अस्पताल में उल्टी-दस्त, सिरदर्द, पेट रोग, घबराहट के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं, धूप अधिक होने से ब्लड प्रेशर भी लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है।

मौसम का तापमान 46 डिग्री पहुंचने से अस्पताल में वायरल, उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों को सलाह दी है कि यदि जरूरी नहीं हो तो बच्चे, बुजुर्ग, एनिमिक महिलाएं 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकले से बचे मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते अस्पताल की ओपीडी में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या ओपीडी में लंबी कतार  लग रही। है इसमें उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। दोपहर तेज धूप में चक्कर आने वाले मरीजों संख्या में बढ़ोतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार राजपूत बताया कि गर्मी के कारण वायरल, बुखार, उल्टी दस्त के 20-25 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि जरूरी नहीं हो तो बच्चे, बुजुर्ग और एनिमिक महिलाएं दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बाहर नहीं निकलें। जो बाहर निकल रहे हैं वह गमछा के साथ पानी पीकर बाहर निकलें। संतुलन आहार जरूरी है। तली, भुनी चीजों से बचें। खुली जगह पर बाहर के भोजन व नाश्ता से भी बचें। 
चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया है मरीजो को उचित उपचार दिया जा रहा है लगभग 99 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं गंभीर मरीजों को  उचित उपचारहेतु जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
फोटो परिचय- मरीजों को देखते डॉ. प्रदीप राजपूत

Post a Comment

Previous Post Next Post