मंडी में गेहूं के दाम में बढ़ोतरी होने से सरकारी क्रय केंद्रों में सन्नाटा पसरा


0 तीन सरकारी केन्द्रों में 345 किसानों से 17510 कुंतल हुई गेहूं की  खरीद
कालपी(जालौन)। खुले मार्केट में गेहूं के दाम 25 सौ रुपये प्रति कुंतल पहुंच जाने की वजह से अंब कालपी में स्थापित 3 सरकारी गेहूं के केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। किसान अपनी उपज का गेहूं मंडी में आढ़तियों को बेच रहे हैं। एकं तो कीमत फटाफट नकद मिल रही है। तथा किसी प्रकार की कोई झंझट भी नहीं है। इसलिये पिछले सप्ताह से किसान गेहूं को विक्रय करने सरकारी केंद्रो में नहीं पहुंच रहे हैं फलस्वरूप केंद्र सूने पड़े हुये हैं।

मालूम हो कि कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के परिसर में 17 मार्च से शुरू हुए तीन केंद्रों में 345 किसानों से 17510 कुंटल गेहूं खरीदा गया है। गेहूं की खरीद के बारे में विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि 122 किसानों से 5908 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि अभी तक 122 किसानों से 6430 कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है। जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 101 किसानों से 5172 कुंटल गेहूं की खरीददारी हुई है। 90 फीसदी से ज्यादा गेंहू की डिलीवरी की जा चुकी है।सरकारी  गेहूं क्रय के 2425/ रुपये प्रति कुंतल के निर्धारित रेट  है। 
फोटो परिचय- सरकारी गेहूं क्रय कंेद्र में सन्नाटा

Post a Comment

Previous Post Next Post