!! अब तो निकलना है दुश्वार झाड़ियां कटवा दो सरकार!!
कुठौंद(जालौन) l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि सभी सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए और राहगीरों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, परंतु गोहन कुठौंद मार्ग की सड़क की हालत बहुत खराब है l
इधर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है जो राहगीरों के लिए आफत बने हुए हैंदूसरी ओर सड़क दोनों तरफ से झाड़ियों से घिर चुकी है l नतीजा यह है कि सड़क के किनारे का रास्ता पूरी तरह बंद है
झाड़ियों से घिरी गड्ढा युक्त सड़क किसी भी समय हादसे को दावत दे सकती है या फिर ये कहे कि क्या पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी किसी बड़ी घटना के होने के इंतज़ार मे बैठे हैं।
Post a Comment