(स्नेहलता रायपुरिया की रिपोर्ट)
माधौगढ़(जालौन) l गोहन के ग्राम जमरेही सानी से औरैया जिला में यमुना जी के पास स्थित देवकली मन्दिर पर झण्डा चढ़ाने के लिए लगभग एक सैकड़ा श्रद्धालुओं की टोली निकली l इस झंडा यात्रा का शुभआरम्भ "जाति-पाति की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई" और "जय श्री राम" नाम के जयघोष के साथ हुआ l इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर साफ देखने को मिल रहा है। तापमान में लगातार गिरावट के बावजूद आस्था ठंड पर भारी पडती नजर आ रही है, कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भगवान पर आस्था और भक्ति चरम सीमा पर देखने को मिली l
देशभर में जहाँ चारों तरफ सनातन धर्म से जुडी यात्रा निकाली जा रही हैं ये यात्रा भी उसी सनातन धर्म से प्रेरित होकर निकाली गई l जिसका उद्देश्य जात-पात का भेदभाव मिटाकर सभी हिंदू भाइयों को एक जुट करना है l इस यात्रा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया एवं इस धार्मिक यात्रा में शिवम दीक्षित, मनोज दुबे, देवेंद्र दुबे, नारायण दुबे, किशना दुबे, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोगो के साथ साथ समस्त ग्रामवासी भी सम्मिलित रहे l चारों तरफ और चारों दिशाओं में हर तरफ "श्री राम नाम की" गूँज के साथ साथ सर्द हवाओं में भक्ति की गर्माहट सुनाई दे रही थी l
Post a Comment