(स्नेहलता रायपुरिया)
भोपाल(मध्य प्रदेश)। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एसबी सिह, एमपी द्विवेदी के नेतृत्व में इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय कैबिनेट सचिव से दिनांक 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में भेंट कर आठवें वेतन आयोग की मंजूरी दिए जाने तथा उसे 1जनवरी 2026 से लागू किए जाने की मांग की गई थी जिस पर कैबिनेट सचिव द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आठवे वेतन आयोग को शीघ्र मंजरी दिये जाने का आश्वासन दिया गया था।
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय कैबिनेट द्वाराआठवें वेतन आयोग को मंजूरी दिए जाने पर इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र, उपमहामंत्री अतुल मिश्रा(उत्तरप्रदेश), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसबी सिंह, मध्यप्रदेश के प्रभारी एमपी द्विवेदी एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा आदि ने प्रधानमंत्री भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा कैबिनेट सचिव भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है की मध्य प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी हेतु राज्य सरकार शीघ्र आयोग को मंजूरी देते हुए इसे 1 जनवरी 2026 से लागू करे।
Post a Comment