पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के साथ विशेष सचिव को सौपा ज्ञापन


( विवेक मिश्रा)
जालौन। बीते दो दिनों में हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। कई क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण खेतों में खड़ी और बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचा है और वह बर्बाद हो गई हैं। इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसानों की इस पीड़ा को देखते हुए नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के साथ लखनऊ पहुंचकर शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
दो दिन पूर्व क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से किसानों की मटर, मसूर और चना की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है। किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है, ऐसे में फसल खराब होने से उन्हें भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने सदर विधायक के साथ लखनऊ जाकर विशेष सचिव कृषि सर्वेश सिंह से भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने किसानों की स्थिति से विशेष सचिव को अवगत कराया और मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि बारिश से हुई फसल क्षति का तुरंत सर्वे कराया जाए, ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि कई किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया है, इसलिए बीमा कंपनियों को भी तत्काल प्रभाव से नुकसान का आकलन करने और प्रभावित किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए जाएं। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि किसानों की हालत बेहद दयनीय है। खेतों में पानी भरने से न केवल फसलें खराब हुई हैं। मुआवजा और बीमा लाभ शीघ्र मिल जाने से किसान अगली फसल की तैयारी कर सकेंगे।
 फोटो परिचय : विशेष सचिव को मांगपत्र सौंपते सदर विधायक व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि। 

Post a Comment

Previous Post Next Post