जालौन में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल बंद



---जिलाधिकारी के आदेश पर 19 और 20 दिसंबर को अवकाश
जालौन। जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जालौन के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बिरजू भारती ने आदेश जारी कर 19 और 20 दिसंबर (गुरुवार और शुक्रवार) को कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।
यह छुट्टी परिषदीय, सरकारी, निजी तथा मान्यता प्राप्त सभी प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों पर लागू होगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दोनों दिनों विद्यालय बंद रहेंगे।
हालांकि, शिक्षकों को विभागीय कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। साथ ही, पूर्व से निर्धारित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
बीएसए बिरजू भारती ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम छात्र-छात्राओं को ठंड और कोहरे से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए उठाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post