माधौगढ (जालौन)। कस्वा माधौगढ में स्थित पूर्व सपा नगर अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राजावत उर्फ राजू चिरा के निज आवास पर पूर्व कृषि मंत्री रहे चौधरी शंकर सिंह की पत्नी और वरिष्ठ सपा नेता नन्नू सिंह राजा की माता जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन अमर सिंह मास्टर की अध्यक्षता में किया गया मौजूद सपाईयों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सपा ने राजू चिरा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रीढ संस्थापक सदस्य रहे पूर्व कृषि मंत्री की पत्नी ने भी पार्टी को बढाने में बढ़चढकर हिस्सेदारी तो वहीं समाज सेवा करते हुए किंचितों वंचितों को उनके हकों को दिलाने का संघर्ष गांव से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक किया । इस मौके पर हेमू पचौरी राजा सिंह शिवरतन सिह गजेन्द्र सिंह दद्दा ऋषभ चौधरी मनोज चौधरी रवि सिंह सुंदर सिंह समेत दर्जनों सपाईयों की मौजूदगी रही हैं।
Post a Comment