ग्राम बरोदा खुर्द में ओटीएस योजना का विद्युत विभाग ने लगाया कैम्प


कोंच(जालौन)। विद्युत उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में दिन सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा खुर्द में ओटीएस योजना के तहत एक वृहद कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को डोर टू डोर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ पहुंचाया जा सके और बकाया विद्युत मूल्य उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से ओटीएस योजना के तहत उन्हें छूट मिल सके और आसान तरीके से अपना बकाया विद्युत मूल्य उपभोक्ता जमा कर सके जिसके लिए विभाग द्वारा पंजीकरण किए गए।

 कैंप में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं और छठ का लाभ समझते हुए उन्हें बकाया विद्युत मूल्य जमा किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा कई श्रेणियां में सर चार्ज माफ करते हुए किस्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस दौरान अवर अभियंता अमन पांडे ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने बकाया विद्युत मूल्य को ओटीएस योजना के तहत जमा करें और सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाएं वही बरोदा खुर्द में आयोजित  कैंप उपभोक्ताओं को राहत देने में सफल माना गया है। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने मीडिया से बताया कि बिधुत उपभोक्ताओं को बकाया मूल्य जमा करने के लिए ओ टी एस योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को बिभाग द्वारा पहुंचाने के लिए कई टीमें बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते हुए ओटीएस कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
फोटो परिचय- कैंप में मौजूद विद्युत अधिकारी 

Post a Comment

Previous Post Next Post