विद्युत केबल बदलने की तैयारी शुरू, रेलवे क्रॉसिंग पर अधिकारियों ने जांच की


कालपी (जालौन)। वनखंडी मंदिर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षतिग्रस्त हाईटेंशन विद्युत लाइन की समस्या को देखते हुए सोमवार को रेलवे एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने क्रॉसिंग के आसपास लगभग 250 मीटर की दूरी में बिछी क्षतिग्रस्त केबल की स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया।

मालूम हो कि इस क्षेत्र की हाई-टेंशन लाइन लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था बार-बार प्रभावित हो रही है। केबल परिवर्तन की जरूरत को लेकर विद्युत विभाग ने पहले ही रेलवे विभाग को पत्र भेजकर अवगत कराया था। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान, अवर अभियंता सत्य प्रकाश, लाइनमैन रिंकू पोरवाल सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने केबल बदलने के लिए आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों तथा कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की।अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन के नजदीक होने के कारण केबल परिवर्तन कार्य अत्यंत सावधानी से किया जाएगा, जिसके लिए दोनों विभागों के समन्वय से जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।
फोटो परिचय-निरीक्षण करती संयुक्त टीम 

Post a Comment

Previous Post Next Post