आबादी से प्रस्तावित खनन मार्ग पर ग्रामीणों की आपत्ति


0 राजस्व अधिकारियों ने किया मौके का सर्वेक्षण
कालपी (जालौन)। यमुना नदी के हीरापुर बालू खनन क्षेत्र तक जाने वाले मार्ग को लेकर शिकायतों के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह सेंगर, लेखपाल जितेंद्र सिंह तथा राजस्व टीम ने हीरापुर, देवकली सहित आसपास के मार्गों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया।

मालूम हो कि हीरापुर बालू खनन का पट्टा इस वर्ष पहली बार आवंटित किया गया है। खनन स्थल से मुख्य मार्ग तक भारी वाहनों के आवागमन हेतु प्रस्तावित सड़क के आबादी क्षेत्र से गुजरने को लेकर ग्राम देवकली की महिलाओं ने आपत्ति उठाई थी। महिलाओं ने शिकायत की थी कि भारी वाहनों का गांव की बस्ती से आनादृजाना सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है। शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यमुना तट तक पहुंचने वाले पुराने रास्तों, चकरोडों और वैकल्पिक मार्गों का भी परीक्षण किया। अधिकारियों ने लंगरपुर, चाहीपुर, लोहा मंडी, देवकली और हीरापुर मजरों में बनने वाले रास्तों की स्थिति, चौड़ाई तथा भारी वाहनों की आवाजाही की संभावनाओं का बारीकी से आकलन किया। टीम ने गांवों के बीच से प्रस्तावित मार्ग पर स्थानीय लोगों की आपत्तियों को भी संज्ञान में लिया। निरीक्षण रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा ताकि खनन कार्य प्रभावित न हो और गांव के निवासियों की सुरक्षा एवं सुविधा दोनों सुनिश्चित रह सकें।
फोटो परिचय-निरीक्षण करते तहसीलदार व अन्य 

Post a Comment

Previous Post Next Post