पालिकाध्यक्ष ने चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण


कोंच(जालौन)। नगर विकास में पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा लगातार भागीरथी प्रयास किया जा रहे हैं। जिससे नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर शहर सुसज्जित बनाया जा सके जिसके लिए पालिका अध्यक्ष सुबह से ही नगर में निकल जाते हैं और नगर वासियों से मुलाकात कर जहां विकास की आवश्यकता होती है वहां पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए मातहत कर्मचारियों को आदेशित करते हैं और बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर निर्माण कार्य शुरू करा देते हैं

 लेकिन निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता युक्त कार्य हो इसके लिए निर्माण कार्य के दौरान स्वयं मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित करते हैं पालिका अध्यक्ष की इस कार्य प्रणाली से जनता में पालिका अध्यक्ष के प्रति काफी विश्वास देखा जा रहा है। इसी कड़ी में दिन सोमवार को पालिका अध्यक्ष ने मोहल्ला तिलक नगर और जवाहर नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदारों एवं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए समय वद्ध औऱ गुणबत्ता पूर्वक कार्य सम्पादित किये जाने के लिए निर्देशित किया वहीं पालिकाध्यक्ष ने नगर वासियों से भेंट करते हुए उनकी आवश्यकताओं को जाना और उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपकी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिवद्ध हैं। क्योंकि आप लोगों ने आशीर्वाद देकर हमें इस पद पर बिठाया है जिसके लिए मैं आपका ऋणी हूं और नगर विकास के साथ साथ आपकी मूल भूत सुविधाओं का ख्याल रखना मेरी प्राथमिकता है। इस दौरान अवर अभियंता अरुण कुमार सभाषद रविकांत कुशवाहा सहित तमाम मुहल्ले वासी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- निरीक्षण करते पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता 

Post a Comment

Previous Post Next Post