भाजपा जिला कार्यालय पर कांग्रेसियों ने लगाये वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे


उरई(जालौन)। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के आवाहन पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी उरई जालौन के संयुक्त तत्वाधान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों ईडी,सीबीआई आदि के दुरुपयोग के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय कोतवाली के सामने का  घेराव कर प्रदर्शन किया गया मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए गए और यह कहा गया कि जब उच्चतम न्यायालय ने यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेलार्ड केस में भारी कर दिया और सुनने से भी इंकार कर दिया फिर भी केंद्र कि मोदी सरकार अपनी द्वेष भावना से उबर नहीं पा रही महात्मा गांधी विरोधी सरकार महात्मा गांधी का नाम मनरेगा से हटाने का कार्य कर रही है जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर मुद्दे पर सरकार का विरोध किया जाएगा मोदी सरकार इस्तीफा दो,वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर अरविंद सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा शहर अध्यक्ष डॉक्टर रेहान सिद्दीकी सिद्धार्थ दीवालिया राजेश मिश्रा पिरोना  संतोष ठाकुर लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी देवेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट ओम नारायण शर्मा मोहम्मद जावेद कमल दोहर राजेश प्रजापति रामराज मुस्मरिया  दुलीचंद विश्वकर्मा गुड्डू रिजवी शब्बीर हसन अंसारी श्रीमती शकुंतला पटेल श्रीमती शकुंतला तिवारी असगरी बेगम राजेश प्रजापति गुड्डू रिजवी आशीष बुंदेला शब्बीर हसन दुलीचंद विश्वकर्मा राहुल तिवारी कु रोती जमुना दास अहिरवार माइकल नन्हे खान बाबू खान मंसूरी हरिश्चंद्र हौसला संतराम श्रीवास नीतू ,रचना दीक्षित आसिफ रहीम दीपक कुमार मोहम्मद जावेद आशाराम अवतार सिंह रामेंद्र ठाकुर के, के, दद्दा श्रीमती मंजू लता एडवोकेट दीपक परिहार एडवोकेट नजीर अहमद एडवोकेट आदि कांग्रेसजन प्रदर्शन में उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेसजन

Post a Comment

Previous Post Next Post