-अग्निशमन विभाग का जनजागरूकता अभियान
कालपी (जालौन)। आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और जनहानि से बचाव के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में प्रभारी एफएसओ के नेतृत्व में तहसील कालपी क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आग से बचाव के आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई।
शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अग्निशमन केंद्र कालपी की टीम ने ग्रीन वैली इंटर कॉलेज, बाल सिंह सुरेंद्र सिंह कन्या विद्यालय महेवा, बजरंग उच्च माध्यमिक विद्यालय टढ़वा, रोज बर्ड पब्लिक स्कूल कालपी तथा एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी सहित अन्य विद्यालयों में पहुंचकर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रभारी एफएसओ विनोद नायक के साथ फायरमैन प्रदीप कुमार, शिवकुमार एवं त्रिलोकी सिंह मौजूद रहे। विद्यालय परिसरों में आयोजित गोष्ठियों को संबोधित करते हुए प्रभारी एफएसओ विनोद नायक ने बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लेना आवश्यक है। उन्होंने धुएं से दम घुटने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से ऑक्सीजन प्राप्त करने, सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा प्राथमिक बचाव उपायों की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को आग से संबंधित संभावित खतरों, सावधानियों और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व से अवगत कराया गया। गोष्ठियों में शिक्षकों शवाहत हुसैन, मंजू, अभिनव, मनीषा, प्रीति, कृतिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- अग्नि सुरक्षा की जानकारी देते प्रभारी एफएसओ विनोद नायक
Post a Comment