’जालौन। नगर की सब्जी मंडी और गल्ला मंडी में अब हरी मटर फली की खरीद-बिक्री के लिए बोली लगाई जाएगी। यह निर्णय समस्त जालौन मंडी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से लिया है। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मंडी में बोली लगाने की बात कही है। व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए 10 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है।
हरी मटर के व्यापारी इकबाल मंसूरी, सलीम, नसीम, उवैश, मुकेश कुमार, अहसान, सलीम, मनीष सेंगर, आफताब, दानिश, प्रमोद, इफरोज, विमल कुमार आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अब तक जालौन मंडी में हरी मटर फली की खरीद के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाती थी। इस कारण, किसानों और व्यापारियों को उचित मूल्य का लाभ नहीं मिल पाता था। इसके बजाय, जालौन मंडी में कोच मंडी की बोली के आधार पर खरीदारी की जाती थी, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलता था और व्यापारी भी परेशान होते थे। अब व्यापारियों ने तय किया है कि 18 दिसम्बर 2025 से दिन में तीन बजे से हरी मटर फली की बोली लगाई जाएगी। यह बोली हर दिन दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। किसान रात तक किसी भी समय मंडी में आकर माल को बच सकेंगे। व्यापारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि वे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान करेंगे। व्यापारियों ने बताया कि इस बोली से किसानों को न केवल बेहतर मूल्य मिलेगा, बल्कि इससे मंडी में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। व्यापारियों ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि वह मंडी प्रशासन को निर्देशित करें ताकि बोली के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें। इसके साथ ही मंडी में व्यापारियों और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसमें तय किया गया कि यदि कोई व्यापारी बिना बोली के किसान से माल की खरीद करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन देते हरी मटर के व्यापारी
Post a Comment