जालौन। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेखाकार, आवास, स्थापना, शिकायत, पटल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।
मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवास, स्थापना, लेखाकार व शिकायत पटल समेत प्रत्येक पटल का निरीक्षण किया। आवास के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 259 आवास का लक्ष्य था, जिसमें 242 का काम पूरा हो गया है और 115 आवासों की धनराशि भेजी जा चुकी है। मनरेगा में उपलब्ध लक्ष्य के सापेक्ष 121 प्रतिशत काम कराया जा चुका है। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान कार्यालय की प्रगति रिपोर्ट देखकर वह संतुष्ट दिखे। सीडीओ ने कर्मचारियों व सचिव के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास करने व अनावश्यक रूप से परेशान न करने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखाकार पटल के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार, लेखाकार हेमन्त कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सहायक गंगाचरण एवं शुभम चौधरी, श्यामू, सचिव कुलदीप, प्रवीण, रविन्द्र सिंह, प्रियंका धीरान, दीप्ति, किरन रावत आदि रहे ।
Post a Comment