- किसानों ने नहर विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे और कार्रवाई की मांग की
रामपुरा(जालौन)। विकास खंड रामपुरा के ग्राम मई माइनर में नहर से जुड़ा एक बंबा (पट्टी) अचानक फट गया, जिससे सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे से करीब एक सैकड़ा बीघा से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसल जलभराव का शिकार हो गई है।
घटना के बाद भारी मात्रा में पानी खेतों में घुस गया, जिससे गेहूं, सरसों समेत तमाम रबी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। खेतों में लबालब भरे पानी के कारण फसलों के सड़ने की आशंका से किसान गहरे सदमे और मायूसी में हैं।मौके पर पहुंचे किसानों ने नहर विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि जब पलेवे के लिए पानी की सख्त जरूरत थी, तब नहर विभाग खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पाया। लेकिन जब किसानों ने मेहनत से बुवाई कर दी, तो अचानक बंबा फटने से उनकी सारी मेहनत और लागत बर्बाद हो गई।
घटनास्थल पर एकत्र हुए दर्जनों किसानों, जिनमें उमा सिंह, प्रमोद सिंह, रवि सिंह, राजन सिंह, बाबू सिंह, मुन्नी सिंह आदि शामिल थे, ने नहर विभाग को हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले क्षेत्रीय सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, फसल नष्ट होने से हुए भारी आर्थिक नुकसान की तुरंत भरपाई के लिए सरकार से पर्याप्त मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
फोटो परिचय-फसलों की बर्बादी की जानकारी देते किसान
Post a Comment