-वन दरोगाओं तथा वन रक्षकों की टीम गठित
कालपी(जालौन) । जनपद के उपवन संरक्षक प्रदीप कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में जंगलों की सुरक्षा के लिए पांच सदस्य कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। यह नवगठित टीम वन भूमि में अवैध खनन, परिवहन, अतिक्रमण तथा अवैध कटान पर 24 घंटे निगरानी करेगी तथा पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ प्रभावित व कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विभागीय कर्मचारियों की बैठक में रेंजर ने वन क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करके सतर्कता बरतने की योजना बनाई है।
क्षेत्रीय अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक समय-समय पर वन भूमि से मौरम लदे वाहनों के गुजरने के मामले प्रकाश में आते हैं। इसी को गंभीरता से लेकर विभागीय थानेदारों की टीम गठित की गई है। जिनमें वन दरोगा मन्ना सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, हनुमंत सिंह, अजीत कुमार, नरेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। गठित की गई निगरानी टीम में चेयरमैन प्रदीप कुमार, मुन्ना लाल एवं न्यूनतम विभागीय कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवगठित टीम वन भूमि पर घूम घूम कर भ्रमण करके 24 घंटे निगरानी करेगी। वन क्षेत्रअधिकारी संजय कुमार ने बैठक करके टीम के सदस्यों को हिदायत दी है कि वन क्षेत्र में गैरवानिकि कार्य किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध कटान, अतिक्रमण पर सतर्कता रखी जाए। अगर कोई भी व्यक्ति इसमें पकड़ा जाए तो दोषी के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। सिलसिले में वन क्षेत्रअधिकारी के द्वारा भी घूम-घूम कर निगरानी की गई।
फोटो परिचय- निगरानी टीम को निर्देश देते रेंजर
Post a Comment